प्यार। इश्क। मोहब्बत।

एक बार एक सुखी, चार दशकों से शादीशुदा कपल को देखकर एक युवा कपल ने पति से पूछा, "आपके सफल वैवाहिक जीवन का राज़ क्या है?"

उसपर जो उत्तर उन्हें मिला, वो सही अर्थों में सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा, "मेरी बीवी पिछले चालीस वर्षों से हर रोज़ ब्रेड-टोस्ट जला रही है, पर मैंने कभी उससे नहीं पूछा, 'क्यों?'। आखिर सही मायने में सफल प्यार वही होता है, जिसमें आदर और सहिष्णुता हो। हम मीन-मेख निकालने जाएं, तो कई मिल जाएंगे। मगर हम खुश रखने, वफा करने, साथ निभाने के कारण ढूँढें, तो वे कमियों से भी ज़्यादा पाएंगे। हमपर निर्भर है कि हम हमारे चुनाव, हमारे फैसले को सही साबित करेंगे, या कि गलत।"

💯 प्रतिशत सत्य। प्यार निभाने, और इश्क से मोहब्बत तक पँहुचने से ज़्यादा पावन अहसास वाकई में नहीं है। सुखी रहें, सुखी रखें, यही सभी प्रेमी-युगलों के लिए सदिच्छा। चाहत बड़ी चीज़ है। क्या आप सहमत हैं?

Popular posts from this blog

SHEROES Love